---Advertisement---

बालूमाथ: दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, दुकानदार फरार 

On: October 28, 2024 3:00 PM
---Advertisement---

राजेश साव

बालूमाथ (लातेहार): विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में लगी पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारा गांव में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारा गांव में एक दुकान में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है, और वहां भारी मात्रा में अवैध शराब भी स्टॉक किया गया है। इस सूचना के बाद बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में बालूमाथ पुलिस ने छापामारी की, पुलिस को देखकर दुकानदार वहां से फरार हो गया। पुलिस ने दुकान में जब सर्च अभियान चलाया तो वहां से 78 बोतल विभिन्न ब्रांड के अवैध शराब तथा 122 बोतल बीयर, 27 बोतल अन्य प्रकार का नशे का लिक्विड बरामद किया गया। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर लिया है और दुकान को सील कर दिया है।

छापामारी दल में बालूमाथ पुलिस निरीक्षक परमानन्द बिरुआ, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now