---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जब्त

On: October 6, 2024 8:13 AM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक का जखीरा बरामद किया है। अधिकारियों के मुताबिक सेना की रोमियो फोर्स ने जिले के झुल्लास इलाके में हथियारों के साथ विस्फोटक भी बरामद किए हैं। हथियारों के इतने बड़े जखीरे को देखकर आशंका जताई जा रही है कि आतंकी बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

सेना के अधिकारियों के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी शुरू की गई और एक संदिग्ध आतंकवादी के बैग से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। अधिकारियों ने कहा कि बरामद सामान में एके-47 रायफल और पाकिस्तानी मूल की पिस्तौल के राउंड और आरसीआईईडी, टाइम्ड डिस्ट्रक्शन आईईडी, स्टोव आईईडी, आईईडी के लिए विस्फोटक और चीनी ग्रेनेड जैसे विस्फोटक शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि बरामद किया गया सारा सामान इस्तेमाल करने लायक व चालू हालत में था। अफसरों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में संपन्न शांतिपूवर्क चुनाव व अगले सप्ताह मंगलवार को आने वाले परिणामों के मद्देनजर भारतीय सेना की यह एक बड़ी कामयाबी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now