---Advertisement---

पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान भारी बवाल, उपद्रवियों ने EVM पानी में फेंकी, जादवपुर में चले देसी बम

On: June 1, 2024 6:56 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शनिवार को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग के दौरान कई इलाकों में हिंसा भड़क उठी। जादवपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान देसी बम फेंके गए, जबकि दक्षिण 24 परगना जिले में उपद्रवियों ने EVM को पानी में फेंक दिया।

जादवपुर विधानसभा क्षेत्र के भांगर में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। दोनों पार्टियों के समर्थकों ने देसी बम भी फेंके। इलाके से कुछ देसी बम भी बरामद किए गए।

दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में बूथ संख्या 40 और 41 पर कथित तौर पर एक EVM और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) मशीन को पानी में फेंक दिया गया।

सूचना मिलने पर चुनाव आयोग के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद वैकल्पिक ईवीएम से उक्त बूथ पर दोबारा वोटिंग शुरू हो गई है। हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा कि वे रिजर्व मशीनें थीं। वहीं, आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वोटिंग के मामले में इस बार पश्चिम बंगाल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि पहले चरण से पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आ रही हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now