---Advertisement---

शिवनाथपुर पंचायत में सौ दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान की शुरूआत

On: December 8, 2024 2:08 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): सिसई प्रखंड के शिवनाथपुर पंचायत में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गयी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन शिवनाथपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) की इंचार्ज स्वास्थ्य पदाधिकारी अलका रानी तिग्गा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एएनएम निर्मला मिंज, सुचिता कुमारी, सहिया दीदी सुचिता किंडो, बंधनी देवी, मंजू देवी और कंचन देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य पदाधिकारी ने दी टीबी की जानकारी


कार्यक्रम में स्वास्थ्य पदाधिकारी अलका रानी तिग्गा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए टीबी रोग के लक्षण और इसके बचाव के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, खखार में खून आना, वजन में कमी, रात में पसीना आना, शरीर के किसी अंग में गांठ बनना या अन्य लक्षण दिखने पर तुरंत सहिया दीदी को सूचित करें। तथा विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों में इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच कराने की अपील की गई।

टीबी मुक्त अभियान की प्रमुख बातें:

• अभियान के दौरान निशुल्क एक्स-रे और बलगम जांच की व्यवस्था की गई है।

• टीबी की पुष्टि होने पर मरीज को निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी।

• उपचार के दौरान हर मरीज को प्रति माह ₹1000 की प्रोत्साहन राशि छह माह तक दी जाएगी।

• सहिया दीदी को सहयोग देने पर अतिरिक्त रूप से ₹750 की राशि दी जाएगी।

ग्रामीणों से सहयोग की अपील


स्वास्थ्य पदाधिकारी अलका रानी तिग्गा ने सभी ग्रामीणों से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि टीबी एक संक्रामक रोग है, लेकिन इसका इलाज संभव है। टीबी के पूर्ण उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। तभी हम सब इस जंग को जीत पाएंगे। उन्होंने कहा कि सहिया दीदी, एएनएम और स्वास्थ्य टीम के सहयोग से यह सर्वे कार्य अगले 100 दिनों तक चलेगा।

जागरूकता और सक्रिय भागीदारी पर जोर

कार्यक्रम में ग्रामीणों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करते हुए यह संदेश दिया गया कि समय पर जांच और इलाज से यह रोग पूरी तरह जड़ से ठीक हो सकता है। “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” इसीके साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान को युद्ध स्तर पर सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now