---Advertisement---

JSSC सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग लेकर सैंकड़ो अभ्यार्थी पहुंचे जेएसएससी कार्यालय, भारी पुलिस बल तैनात

On: September 30, 2024 10:20 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची:- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई जेएसएसी सीजीएल की परीक्षा का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आज रांची के नामकुम स्थित कार्यालय में सैकड़ो छात्रों का जुटान हुआ है. जहां छात्रों ने कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिया है.

छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन

अभ्यर्थी सीजीएल की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तैयारी में है. प्रशासन के द्वारा चयन आयोग कार्यालय के मुख्य गेट पर दो लेयर बैरिकेडिंग की है. स्थानीय पुलिस के अलावा काफी संख्या में जिला बल के जवान तैनात हैं. कार्यालय के आसपास के मुख्य सड़कों पर भी बैरिकेडिंग की है. मौके पर ब्रज वाहन एवं पानी के बौछार के लिए दमकल की टीम भी मुस्तैद है. प्रदर्शन कर रहें छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. धीरे-धीरे विभिन्न राज्यों के अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं.

हजारीबाग से पैदल चल कर रांची पहुंचा छात्रों का समूह

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द कराने के लिए हजारीबाग से सैंकड़ो की संख्या में छात्र कोकर चौक होते हुए नामकुम गए. इस दौरान सीजीएल परीक्षा की तैयारी कराने वाले मशहूर टीचर रोहत कुमार से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में धांधली हुई है और हम सरकार से मांग करते हैं कि परीक्षा को रद्द किया जाए.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now