---Advertisement---

दुर्गा पूजा को लेकर जीवन ज्योति क्लब द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

On: October 21, 2023 7:46 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के विष्णु मंदिर पोखरा चौक स्थित जीवन ज्योति क्लब द्वारा आज दिनांक 21 अक्टूबर दिन शनिवार को शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा के सप्तमी तिथि को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।

जो कलश यात्रा बिशुनपुरा के विष्णु मंदिर पोखरा चौक से निकलकर लाल चौक होते हुए बिशुनपुरा थाना समीप बांकी नदी से सैकड़ों श्रद्धालुओ ने जल उठाकर पुनः उसी रास्ते विष्णु मंदिर परिसर आकर समाप्त हुई।

वहीं विष्णु मंदिर परिसर में कलश यात्रा में आए श्रद्धालुओं हेतु शिक्षक छोटू चंद्रवंशी, राजू ठाकुर, ज्वाला मेहता द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी

मौके पर जीवन ज्योति क्लब दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता, सचिव सचितानंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष शिक्षक छोटू चंद्रवंशी, विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव नवल किशोर गुप्ता, पुजारी तीरदीप मिश्रा, ज्वाला मेहता, परमानंद ठाकुर, शंकर पासवान(माही), नागेंद्र ठाकुर उर्फ छूनू ठाकुर, मखन पासवान, रंजय शर्मा, शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now