---Advertisement---

सैकड़ों नक्सलियों के आश्रय कैंपों को किया ध्वस्त,भारी मात्रा में हथियार विस्फोटक दवा और जरूरत की सामग्री जप्त

On: March 7, 2024 3:57 PM
---Advertisement---

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में पिछले कई दिनों से नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को भारी सफलता मिलने की खबर है.टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर और गुलगुल्डा के पास जंगल में तकरीबन सैकड़ो नक्सलियों के आश्रय लेने के एक बड़े ठिकाने को ध्वस्त किया गया है. जहां से भारी मात्रा में हथियार विस्फोटक दवाई और नक्सलियों के ऐसो आराम की सुविधाएं जप्त की गई है. जिससे नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है.

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इस क्षेत्र में भ्रमणशील थे.

इस सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 190 BN, 11 BN की ज्वाइंट ऑपरेशन टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद दवा और नक्सलियों के ऐसो आराम के भारी सामान जप्त किए हैं।

देख जप्त सामानों की सूची

बता दें कि पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चल रही है. इस अभियान में पुलिस जवानों को लगातार सफलताएं भी मिल रही हैं. विगत दिनों पुलिस जवानों ने नक्सलियों के कई कैंपों को ध्वस्त कर दिया है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें