---Advertisement---

अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 250 की मौत; सैकड़ों घायल

On: September 1, 2025 9:09 AM
---Advertisement---

काबुल।रविवार देर रात अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में भीषण भूकंप आया, जिससे भारी तबाही हुई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई और इसका केंद्र नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद के पास था। भूकंप की गहराई मात्र 8 किलोमीटर बताई गई, जिसके कारण इसका असर व्यापक रहा।

250 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

नंगरहार प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अजमल दरवेश ने बताया कि अब तक 250 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और कई गंभीर रूप से घायल लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

दिल्ली-एनसीआर तक महसूस हुए झटके

भूकंप के तेज झटके अफगानिस्तान के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान और भारत में भी महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में लोग देर रात घबराकर घरों से बाहर निकल आए। पाकिस्तान में भी कई इलाकों में लोग दहशत में आ गए।

20 मिनट बाद आया आफ्टरशॉक

पहले बड़े भूकंप के करीब 20 मिनट बाद उसी प्रांत में एक और झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 4.5 रही और यह स्थानीय समयानुसार रात 11:47 बजे आया। इस झटके की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई।

एक महीने में पांचवीं बार हिला अफगानिस्तान

अफगानिस्तान भूकंप संवेदनशील क्षेत्र है और यहां बार-बार भूकंप आते रहते हैं। बीते एक महीने में यह पांचवीं बार है जब भूकंप ने लोगों को दहशत में डाला है।

27 अगस्त – 5.4 तीव्रता का भूकंप

17 अगस्त – 4.9 तीव्रता का भूकंप

13 अगस्त – 4.2 तीव्रता का भूकंप (10 किमी गहराई पर)

8 अगस्त – 4.3 तीव्रता का भूकंप (10 किमी गहराई पर)


राहत-बचाव कार्य जारी

भूकंप प्रभावित इलाकों में बचाव दल और स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुट गए हैं। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भी मदद मांगी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now