ख़बर को शेयर करें।

लातेहार: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आज शुक्रवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय से सटे जोगियाडीह बिरसा मैदान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि  लातेहार जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी, विशिष्ट अतिथि बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, बालूमाथ बीडीओ सोमा उरांव, बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, सरायकेला के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

तत्पश्चात इस कार्यक्रम के योग प्रशिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित सैकड़ो लोगों को योग करने की कई तरीके बताएं और योग के माध्यम से कौन सी बीमारी कैसे ठीक की जा सकती है और कैसे बचा जा सकता है, इसके बारे में उन्हें बतलाया। वहीं मौके पर मुख्य अतिथि अनीता देवी ने कहा कि आज भाग दौड़ की जीवन में लोग स्वास्थ्य की प्रति जागरूक रही है जिस कारण कई बीमारियों से उन्हें जूझना पड़ रहा है। अगर निरंतर योग किया जाए तो कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। तत्पश्चात योग प्रशिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित सैकड़ो लोगों को योग करने की कई तरीके बताएं और योग के माध्यम से कौन सी बीमारी कैसे ठीक की जा सकती है। इसके बारे में उन्हें बतलाते प्रतिदिन योग करने की बात कही।

मौके पर मुख्य अतिथि अनीता देवी ने कहा कि आज भाग दौड़ की जीवन में लोग स्वास्थ्य की प्रति जागरूक रही है जिस कारण कई बीमारियों से उन्हें जूझना पड़ रहा है। उन्होंने सभी लोगों से अपने स्वास्थ्य को निरोग रखने के लिए प्रतिदिन कम से कम 1 घंटे योग करने की अपील की। इस कार्यक्रम को लेकर अंतरराष्ट्रीय योग समिति के अध्यक्ष बबलू चौरसिया के साथ-साथ सुरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र साहू, राज किशोर, शशि भूषण गुप्ता, पिंटू नायक, संजीव सिन्हा, शैलेश सिंह, राजीव कुमार, सुदामा प्रजापति, अखिलेश भोक्ता, लालदेव गंझु, परमेश पांडे, जमुना ठाकुर, बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक राजीव रंजन, गुरुकुल एकेडमी के संचालक अजीत ओझा, किड्स ए जूनियर स्कूल के प्राचार्य गजेंद्र कुमार वर्मा, ऑक्सफोर्ड विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार हरिजन, आवासीय विद्यालय के प्राचार्य दशरथ पासवान, बीडीएस कोचिंग संस्थान के संचालक संजय कुमार, धृतपाल योगी, संतोष गुप्ता, सूरज कुमार शाह, उपेंद्र रंगीला समेत कई लोगों ने उपस्थित रहकर सक्रिय भूमिका निभाई।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर ऑक्सफोर्ड विद्यालय, होली फेथ एकैडमी गुरुकुल एकेडमी हरिजन आवासीय विद्यालय विद्या कोचिंग सेंटर बीडीएस कोचिंग संस्थान के छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और योग के गुण सीखें।