---Advertisement---

विश्रामपुर: ओबीसी एकता अधिकार मंच में सैकड़ों लोग हुए शामिल

On: October 28, 2024 8:58 AM
---Advertisement---

विश्रामपुर: आज यानी सोमवार को ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद के चुनावी कार्यालय में दर्जनों गांवों के सैकड़ों महिला-पुरुषों व युवाओं ने मंच का दामन थामते हुए चुनाव में दमखम के साथ काम करने का संकल्प लिया। श्री प्रसाद ने मंच में शामिल होने वाले सभी लोगों को पट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मजदूर किसान कामगार यूनियन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गिरजा प्रसाद विश्वकर्मा ने ब्रह्मदेव प्रसाद का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर श्री प्रसाद ने उन्हें भी सम्मानित किया। श्री विश्वकर्मा ने ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यों के हक अधिकार के लिए मंच को मजबूत बनाने और बीडी प्रसाद को विजयी बनाने का आह्वान किया।

पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीडी प्रसाद ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से ओबीसी के लोगों को जगाने और हक अधिकार दिलाने का काम कर रहे हैं। इससे घबराकर विरोधियों ने उन्हें रास्ते से हटाने का प्रयास किया। मगर उनकी मंशा सफल नहीं हुई। जनता के आशीर्वाद से उन्हें नया जीवन मिला है। यह नया जीवन जनता को समर्पित है। उन्होंने कहा कि झारखंड बनने के 24 साल बाद भी किसी ने संसद और विधानसभा में ओबीसी की आवाज उठाने की कोशिश नही की, क्योकि वे नहीं चाहते कि 90 प्रतिशत लोग जागरुक होकर अपने हक अधिकार की बात करें। अभी तक 90 प्रतिशत लोगों पर 10 प्रतिशत लोग राज करते रहते हैं। जब ओबीसी का अपना प्रतिनिधि होंगे तभी उनकी आवाज सुनी जायेगी और हक अधिकार मिलेगा। इसलिए ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को ओबीसी एकता अधिकार मंच की मजबूती के लिए वोट करना होगा।

उन्होंने कहा कि विकास के मामले में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र काफी पीछे है। वर्तमान विधायक दावा तो बहुत करते हैं पर उन्हें अपने परिवार के विकास के अलावे और कुछ नही किया है। वे शिक्षा का करोबार कर रहे हैं। एक भी सरकारी इंटर और डिग्री काॅलेज नहीं खोलवाया। इसके कारण गरीब वर्ग के बच्चे-बच्चियां आज भी शिक्षा से वंचित हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पानी और स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि अगर वे विधायक बनते हैं तो उनकी प्राथमिकता होगी क्षेत्र का विकास। एक साल में इलाके की सूरत बदल जायेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now