विश्रामपुर: आज यानी सोमवार को ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद के चुनावी कार्यालय में दर्जनों गांवों के सैकड़ों महिला-पुरुषों व युवाओं ने मंच का दामन थामते हुए चुनाव में दमखम के साथ काम करने का संकल्प लिया। श्री प्रसाद ने मंच में शामिल होने वाले सभी लोगों को पट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मजदूर किसान कामगार यूनियन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गिरजा प्रसाद विश्वकर्मा ने ब्रह्मदेव प्रसाद का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर श्री प्रसाद ने उन्हें भी सम्मानित किया। श्री विश्वकर्मा ने ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यों के हक अधिकार के लिए मंच को मजबूत बनाने और बीडी प्रसाद को विजयी बनाने का आह्वान किया।
