अजीत कुमार रंजन
गढ़वा:- गढ़वा प्रखंड मुख्यालय के संग्रहे पंचायत के संग्रहे कला पानी टंकी(मोटर) कोयल नदी घाट पर प्रतिदिन हो रही सैकड़ों ट्रैक्टर बालू की अवैध धुलाई। बालू माफिया सरकार को लगा रहे रोज लाखों का चूना। ग्रामीणों ने बताया की यहां बालू माफियाओ द्वारा पूरे दिन रात ट्रैक्टर की आवा- जाही लगी रहती है। हमलोग का रात का नींद उड़ गया है। रात में ट्रैक्टर का ओवर स्पीड चालन एवं उसकी आवाज सुनकर नींद खुल जाती है जैसे कुछ हो गया हो।
वहीं लोगों ने बताया की यहां की बालू गढ़वा, मेराल, मंझिआंव, रेहला ले जाकर बालू माफियाओ द्वारा इसे 2 हज़ार से लेकर 4 हजार के दामों पर बेचा जाता है। दिन पर दिन नदी खंडहर में तब्दील होती जा रही है।