---Advertisement---

सिसई: प्रेमी के धोखा देने से आहत युवती ने खाया जहर, स्थिति गम्भीर

On: December 12, 2024 4:28 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): सिसई प्रखण्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरगांव में प्रशांत कुमार साहू नामक युवक पर गांव की ही 18 वर्षीय युवती खुशी कुमारी से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सिसई थाना में सनहा दर्ज कराया गया था। जिसके आलोक में सिसई थाना द्वारा युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वर्तमान में 18 वर्षीय युवती खुशी कुमारी, पिता सुधीर कुमार साहू ग्राम बरगांव निवासी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि प्रशांत कुमार, पिता राजकुमार साहू ग्राम बरगांव निवासी के विरुद्ध बलात्कार एवं यौन शोषण का केस गुमला न्यायालय में लंबित है।

6 दिसंबर 2024 को नयायलय में गवाही था। जिसमें प्रशांत के परिजनों ने खुशी कुमारी को बहला फुसला कर व शादी करा देने की झांसा देकर युवक के पक्ष में गवाही देने को कहा।युवती ने शादी की बात सुन युवक के पक्ष में गवाही दे दी। युवक जमानत पर जेल से बाहर आया और जेल से बाहर आते ही युवती एवं उनके परिवार को डरा धमका कर प्रताड़ित करने लगा। प्रताड़नापूर्ण बातें सुनकर विवश युवती ने आत्महत्या के नियत से 10 दिसंबर 2024 की शाम लगभग 6 बजे अपने घर में ही रखे किटनाशक का सेवन कर लिया। जब घरवालों की नजर युवती पर पड़ी तो युवती बेहोशी हालत में जमीन पर पड़ी थी। आनन फानन में उसे सिसई रेफरल अस्पताल लाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया।खबर लिखे जाने तक परिजनों के अनुसार युवती की स्थिति गंभीर बताई गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now