पटना: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद महिला घंटों तक शव के पास बैठी रही और फिर खुद थाने में फोन कर पुलिस को वारदात की जानकारी दी।
कैसे हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला पूजा, जो शादीशुदा है और पति से अलग रहती है, बीते कई सालों से मुरारी कुमार नामक युवक के साथ रिलेशन में थी। मुरारी बेंगलुरु में गाड़ी चलाता था और 16 सितंबर को पटना आया था। रविवार देर रात दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान गुस्से में पूजा ने सोते हुए मुरारी के सिर पर सिलबट्टा पटक दिया। गंभीर चोट लगने के बाद उसने पानी से भरा घड़ा भी उसके ऊपर पटक दिया, जिससे मौके पर ही मुरारी की मौत हो गई।
आरोपी ने खुद किया खुलासा
हत्या के बाद पूजा ने खुद ही कंकड़बाग थाना को कॉल कर कहा – “मैंने अपने बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी है, लाश कमरे में पड़ी है, आ जाइए।” सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूजा को गिरफ्तार कर लिया।
पांच साल से चल रहा था रिश्ता
पूछताछ में पूजा ने बताया कि वह पिछले पांच साल से मुरारी के साथ रिश्ते में थी। मुरारी बार-बार शादी का वादा कर टालता रहा। दशहरा के मौके पर जब उसने शादी का दबाव बनाया, तो मुरारी ने फिर बात टाल दी। इसी बात से नाराज होकर उसने हत्या कर दी।
संपत्ति विवाद का एंगल भी
वहीं, मृतक के भाई और पूर्व वार्ड पार्षद मनोज यादव ने दावा किया कि इस मामले की जड़ संपत्ति विवाद भी हो सकती है। उनके अनुसार, मुरारी मसौढ़ी में जमीन खरीदने वाला था और इसके लिए उसने अपनी बहन से एक लाख रुपये भी मांगे थे। पूजा चाहती थी कि जमीन उसके नाम पर लिखी जाए, जबकि मुरारी इसके लिए तैयार नहीं था। इसी को लेकर दोनों में विवाद बढ़ता गया।
पड़ोसियों ने क्या बताया
मकान मालिक और अन्य किरायेदारों ने पुलिस को बताया कि पूजा मई 2024 से इस मकान में अपनी बेटी के साथ रह रही थी। वह खुद को पति से अलग बताती थी। मुरारी को लोग कभी-कभार आते-जाते देखते थे, लेकिन उन्हें दोनों का रिश्ता सामान्य ही लगता था।
पुलिस की कार्रवाई
कंकड़बाग थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पूजा को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश जारी है। कंकड़बाग थानेदार ने बताया कि प्रेमिका को जेल भेज दिया गया। अब तक की जांच में इस घटना में वही शामिल मिली है।
‘मैंने हत्या कर दी, लाश कमरे में पड़ी है…’, प्रेमिका ने सिलबट्टे से कूचकर प्रेमी की हत्या की, फिर खुद किया पुलिस को कॉल

