---Advertisement---

‘तुम्हारे धमकी वाले लेटर का मैंने टॉयलेट पेपर बनाया, पोंछा और फेंक दिया’ पूर्व CIA अधिकारी ने पाकिस्तान की कर दी घनघोर बेइज्जती

On: November 21, 2025 8:44 PM
---Advertisement---

Ex CIA Officer on Pakistan Letter: अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के पूर्व अधिकारी जॉन किरियाको ने पाकिस्तान और खासकर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत–पाकिस्तान सैन्य शक्ति पर दिए गए अपने बयान के बाद उन पर पाकिस्तानियों की ओर से माफी मांगने का दबाव बनाया गया और उन्हें जान से मारने तक की धमकियाँ मिलीं।

भारत–पाकिस्तान संघर्ष पर बयान के बाद विवाद शुरू

किरियाको हाल ही में पत्रकार जूलियन डोरे के साथ एक पॉडकास्ट में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने 7 से 10 मई के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच चले सैन्य तनाव पर टिप्पणी दी। उन्होंने कहा था कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध होता है, तो पाकिस्तान इस युद्ध को हार जाएगा, क्योंकि भारत की जनसंख्या और सैन्य क्षमता उससे कई गुना अधिक है।

उनका कहना था, “पाकिस्तानियों को भारत को उकसाना बंद कर देना चाहिए। अगर जंग छिड़ी तो पाकिस्तान हार जाएगा और मैं यहां न्यूक्लियर वॉर की बात नहीं कर रहा हूं, सिर्फ युद्ध की बात कर रहा हूं।”

यही बयान पाकिस्तान में PTI समर्थकों को नागवार गुज़रा और विवाद का कारण बन गया।

PTI नेताओं ने भेजा लेटर, माफी की मांग

किरियाको के मुताबिक, उनके बयान के तुरंत बाद PTI के नेताओं, जिसमें पार्टी के चेयरमैन की ओर से संदेश भी शामिल था, ने उन्हें एक औपचारिक लेटर भेजा। इसमें उनके बयान की आलोचना की गई और उनसे इमरान खान, PTI कार्यकर्ताओं और पाकिस्तान की जनता से तुरंत माफी मांगने की मांग की गई।

उन्होंने बताया कि, “मेरे बयान के बाद मुझे इतनी जान से मारने की धमकियाँ मिलीं कि मैं गिन भी नहीं सकता। मेरे वकील ने मुझे सतर्क रहने और आसपास नज़र रखने को कहा।”

बता दें कि इस समय PTI की कमान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी परवेज़ इलाही संभाल रहे हैं, क्योंकि मार्च 2023 से इमरान खान जेल में हैं।

किरियाको का तीखा जवाब- “लेटर से टॉयलेट पेपर बना दिया”

किरियाको का कहना है कि उन्होंने माफी तो नहीं मांगी, बल्कि PTI को बेहद कड़े शब्दों में जवाब भेजा।उन्होंने बताया, “मेरे वकील ने लेटर को नजरअंदाज़ करने को कहा था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने उन्हें ईमेल लिखकर कहा, ‘आपकी माफी की मांग पर मैं यही कहना चाहूंगा कि मैंने आपके लेटर को टॉयलेट पेपर की तरह इस्तेमाल किया, पोंछा और कूड़ेदान में फेंक दिया।’”

किरियाको का दावा है कि इस ईमेल के बाद उन्हें धमकी भरे संदेश आने बंद हो गए।

पाकिस्तान में राजनीति और विवाद की नई हलचल

किरियाको के इन खुलासों ने पाकिस्तान की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से PTI लगातार विवादों और राजनीतिक आरोपों के घेरे में रही है। अब CIA के पूर्व अधिकारी के इस बयान ने पार्टी पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दबाव बढ़ा दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now