एजेंसी: इंडिया गठबंधन के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चल रहे बहस के दौरान वोटिंग नहीं हो सकी। इसका कारण बताया जा रहा है कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से गिर गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण दे रहे थे इस दौरान विपक्ष ने वाकआउट कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए मणिपुर हिंसा पर बात की। पीएम मोदी ने कहा, ”राज्य और केंद्र दोनों सरकारें यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ जवाब देते हुए कहा कि 2024 में फिर से एनडीए गठबंधन बहुमत से जीतेगी और सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष, विपक्ष के योग्य ही नहीं है।
मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले समय में मणिपुर में शांति बहाल हो जाएगी. मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा.” प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कहा, ‘मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहुंगा कि देश आपके साथ है. यह सदन आपके साथ है. हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे. मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.” PM मोदी की भविष्यवाणी- 2028 में विपक्ष फिर लेकर आएगा अविश्वास प्रस्ताव.
मणिपुर की हिंसा पर लोकसाभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ. महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है. जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा.
मणिपुर पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, सिर्फ मणिपुर पर चर्चा की बात थी गृहमंत्री ने पत्र लिखकर कहा था लेकिन विपक्ष का इरादा चर्चा का नहीं था. मणिपुर की स्थिति पर गृह मंत्री ने विस्तार से बताया था. लेकिन विपक्ष को राजनीति के सिवाय कुछ नहीं करना है.’
यह घमंडिया गठबंधन
पीएम मोदी ने कहा, ‘ये इंडिया गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन है. इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है. हर कोई पीएम बनना चाहता है. इस गठबंधन ने ये भी नहीं सोचा कि किस राज्य में आपका किससे कैसा कनेक्शन है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह घमंडिया गठबंधन 2 अंकों की महंगाई, भ्रष्टाचार, नीतिगत पंगुता, अस्थिरता, तुष्टिकरण, वंशवाद, बेरोजगारी, हिंसा और आतंकवाद की गारंटी है. यह मोदी की गारंटी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.’
400 से 40 पर आ गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यह सच है कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, उनके (रावण) घमंड ने जलाई. जनता भी भगवान राम की तरह है और इसीलिए आप 400 से 40 पर आ गए हैं. जनता ने दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी लेकिन आपको तकलीफ हो रही है कि एक गरीब आदमी यहां कैसे बैठा है और यह आपको सोने नहीं दे रहा है और यहां की जनता देश आपको 2024 में भी सोने नहीं देगा. एक समय था जब जन्मदिन पर हवाई जहाज में केक काटा जाता था, लेकिन आज उन्हीं हवाई जहाज में गरीबों के लिए टीके भेजे जा रहे हैं.’