---Advertisement---

‘मैं गर्दन उतार देता…’ संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश

On: August 2, 2025 10:26 PM
---Advertisement---

मथुरा: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को फेसबुक पर एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। युवक ने कहा कि यदि महाराज उसके घर की बात करते, तो वह उनका गला काट देता। इस धमकी ने लोगों को सकते में डाल दिया है। सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि अगर प्रेमानंद या कोई और उसके घर की बात करता, तो वह उसका गला काट देता।

इस धमकी भरे पोस्ट से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। रीवा और सतना के श्रद्धालुओं के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया। हिंदूवादी संगठनों और साधु-संतों में भारी आक्रोश है। इस पर श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर कोई प्रेमानंद बाबा की ओर आंख उठाकर भी देखेगा, तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। महंत रामदास महाराज ने प्रेमानंद महाराज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए सरकार से आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि गाय, कन्या और साधुओं की रक्षा अत्यंत आवश्यक है और संत समाज ऐसे लोगों को नहीं छोड़ेगा। पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

संत प्रेमानंद महाराज को धमकी मिलने की वजह उनका 12 जून से वायरल हो रहा एक वीडियो है। इस वीडियो में एक महिला के विवाह संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने आधुनिक युवाओं की जीवनशैली और चरित्र पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि आज के लड़के-लड़कियों के चरित्र में पवित्रता नहीं रही, ब्रेकअप और नए संबंध आम हो गए हैं, जो व्यभिचार का रूप ले रहे हैं। उन्होंने इसे समाजिक अस्थिरता का कारण बताया। उनके उदाहरणों और बयानों से कुछ लोग आहत हो गए, जिससे नाराज होकर सतना के एक युवक ने सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now