---Advertisement---

’24 घंटे के अंदर मार डालूंगा’, मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की मिली धमकी

On: July 4, 2025 3:42 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी को गुरुवार को देर रात जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में इरफान अंसारी ने बताया कि मोबाइल पर फोन करने वाले शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को दे दी है। पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद वो जांच करने में जुट गई है।

डॉ. इरफान अंसारी के अनुसार, धमकी देनेवाले ने उन्हें कॉल करके अपशब्द भी कहे। कॉल करने वाले ने मंत्री को कहा कि वह उन्हें 24 घंटे के भीतर मार डालेगा। जिस फोन नंबर से धमकी दी गई, वह नंबर इरफान अंसारी ने वरीय अधिकारियों को दे दी है। जानकारी के अनुसार डॉ. इरफान अंसारी अभी नई दिल्ली में हैं। वे अपने सहयोगी मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर उनके स्वास्थ्य का हाल लेने दिल्ली गए हुए हैं। इस दौरान उन्हें किसी ने धमकी देते हुए कॉल की और अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया है।

इस घटना की जानकारी देते हुए डॉ. अंसारी ने बताया कि गुरुवार को उनका फोन बजा। जब उन्होंने रिसीव किया तो उधर से एक शख्स धमकी देते हुए मुझे अल्टीमेटम दिया। अल्टीमेटम देते हुए शख्स ने मुझे 24 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी दिया और अपशब्द भी कहे। उन्होंने बताया कि पुलिस को इस मामले की जानकारी और कॉल करने वाले का नंबर दे दिया गया है। अब पुलिस इस मामले की जांच करने के बाद आरोपी पर कार्रवाई करेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

राष्ट्रीय युवा दिवस पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर में छह मासिक वॉलंटरी ब्लड डोनर्स मास्टर मोटीवेटर डिप्लोमा कोर्स के 12 वें बैच का उद्घाटन

रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन, स्वामी विवेकानंद और बी.के. बिड़ला किए गए याद

रांची: राष्ट्रीय युवा दिवस पर कैंब्रिज इंस्टीट्यूट में ‘रन फॉर स्वदेशी’ का आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा में राष्ट्रीय युवा दिवस पर विवेकानंद जयंती मनाई गई

रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘रन फॉर स्वदेशी’ का आयोजन

रांची: वाईबीएन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रक्तदान कर दिया मानवता और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश