---Advertisement---

‘मैं पूरे देश में बीजेपी की नींव हिला दूंगी’ बंगाल में SIR विवाद पर ममता बनर्जी की चेतावनी

On: November 25, 2025 8:05 PM
---Advertisement---

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर चुनाव आयोग (ECI) और एसआईआर प्रक्रिया को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखे सवाल खड़े किए हैं। कोलकाता में आयोजित एक विरोध रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर के नाम पर वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की जा रही हैं और जल्द ही इसका असर लोगों को महसूस होगा।

मतदाता सूची का मसौदा आने के बाद असली तस्वीर सामने आएगी

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि एसआईआर (Special Intensive Revision) पूरी होने और मसौदा मतदाता सूची जारी होने के बाद जनता को पता चलेगा कि किस प्रकार चुनाव आयोग और बीजेपी की ओर से “संविधानिक आपदा” पैदा की गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे भी इसी प्रक्रिया का परिणाम हैं और विपक्ष वहां बीजेपी की रणनीति को समझ ही नहीं पाया।

बीजेपी मुझे चोट पहुंचाएगी तो मैं पूरे देश में उसकी नींव हिला दूंगी

बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “अगर बीजेपी बंगाल में मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी, तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी। बीजेपी न मुझे राजनीतिक रूप से हरा सकती है और न ही चुनौती दे सकती है।” उन्होंने कहा कि अगर एसआईआर दो–तीन वर्षों में चरणबद्ध तरीके से किया जाए तो उनकी पार्टी इसका समर्थन करेगी, लेकिन वर्तमान प्रक्रिया का उद्देश्य केवल मतदाता सूची में छेड़छाड़ करना है।

बीजेपी शासित राज्यों में एसआईआर- ‘क्या केंद्र मान रहा है कि वहां घुसपैठिए हैं?’

सीएम ने सवाल उठाया कि अगर एसआईआर का उद्देश्य कथित बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाना है, तो फिर यह प्रक्रिया केवल चुने हुए राज्यों में ही क्यों चलाई जा रही है।

उन्होंने पूछा- “क्या मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एसआईआर का मतलब है कि केंद्र सरकार खुद मान रही है कि वहां घुसपैठिए हैं?”
“अगर घुसपैठ हो रही है, तो सीमा प्रबंधन किसकी जिम्मेदारी है? बीएसएफ, CISF और कस्टम विभाग किसके तहत आते हैं?”

ममता बनर्जी ने भाषाई और सांस्कृतिक संबंधों पर बोलते हुए कहा कि बांग्लादेश और बंगाल की भाषा एक है, इसलिए भावनात्मक संबंध भी गहरे हैं। उन्होंने कहा, “मैं बीरभूम में पैदा हुई हूं, वरना मुझे भी बांग्लादेशी कह दिया जाता।”

पूर्वोत्तर में एसआईआर नहीं, सिर्फ बंगाल पर निशाना?

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि एसआईआर का असली लक्ष्य पश्चिम बंगाल है। उन्होंने कहा, “एसआईआर मिजोरम, मणिपुर और असम में नहीं चल रहा है। यह सिर्फ बंगाल में लागू किया गया है क्योंकि बीजेपी यहां राजनीतिक कब्जा जमाना चाहती है। अंग्रेज भी बंगाल को पूरी तरह नहीं हरा सके थे, बीजेपी भी नाकाम होगी।”

गुजरात में हार तय

ममता ने दावा किया कि बंगाल में राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश में बीजेपी अपने गढ़ गुजरात में भी जमीन खो देगी। उन्होंने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार निश्चित है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now