ICAI CA Result 2025: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 सेशन की सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अब अपना स्कोरकार्ड ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट पहले दोपहर 2 बजे जारी होना था, लेकिन इंस्टीट्यूट ने निर्धारित समय से पहले ही लिंक सक्रिय कर दिया।
उम्मीदवारों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर/पिन और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करना होगा। कैप्चा कोड भरने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सेव किया जा सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि स्कोरकार्ड में दर्ज सभी डिटेल्स ध्यान से चेक करें।
CA Final Toppers 2025: सीए फाइनल टॉपर्स लिस्ट
मुकुंद आगीवाल: धामनोद – 500 अंक (83.33%) – AIR 1
तेजस मुंदड़ा – हैदराबाद – 492 अंक (82%) – AIR 2
बकुल गुप्ता – अलवर – 489 अंक (81.50%) – AIR 3
CA Intermediate Toppers 2025: सीए इंटरमीडिएट टॉपर्स लिस्ट
नेहा खानवानी: जयपुर – 505 अंक (84.17%) – ऑल इंडिया रैंक 1
कृति शर्मा: अहमदाबाद- 503 अंक (83.83%) – अखिल भारतीय रैंक 2
अक्षत बीरेंद्र नौटियाल: – 500 अंक (83.33%) – अखिल भारतीय रैंक 3
CA Foundation Toppers 2025: सीए फाउंडेशन टॉपर्स लिस्ट
एल राजलक्ष्मी: चेन्नई – 360 अंक (90%) – अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1
प्रेम अग्रवाल: सूरत – 354 अंक (88.50%) – अखिल भारतीय रैंक (AIR) 2
नील राजेश शाह: मुंबई – 353 अंक (88.25%) – अखिल भारतीय रैंक (AIR) 3
आईसीएआई सीए सितंबर फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 16,18, 20 और 22 सितंबर 2025 को किया गया। आईसीएआई सीए सितंबर इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षा का आयोजन 4,7 और 9 सितंबर 2025 को किया गया। वहीं, सीए सितंबर ग्रुप 2 परीक्षा का आयोजन 11,13 और 15 सितंबर 2025 को किया गया। आईसीएआई सीए सितंबर फाइनल ग्रुप 1 परीक्षा का आयोजन 3, 6 और 8 सितंबर 2025 को किया गया। वहीं, सीए सितंबर फाइनल ग्रुप 2 परीक्षा का आयोजन 10,12 और 14 सितंबर 2025 को किया गया।
रिजल्ट कैसे देखें? (स्टेप-बाई-स्टेप)
1. ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org/icai.nic.in पर जाएं।
2. संबंधित परीक्षा- फाउंडेशन/इंटर/फाइनल का रिजल्ट लिंक चुनें।
3. रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन और जन्मतिथि दर्ज करें।
4. कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
5. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, डाउनलोड कर प्रिंट लें।
जनवरी 2026 परीक्षा की रजिस्ट्रेशन शुरू
जो उम्मीदवार इस बार परीक्षा पास नहीं कर पाए या शामिल नहीं हो सके, वे जनवरी 2026 सीए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 3 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है।
परीक्षा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए ICAI की वेबसाइट icai.org पर जाएं।












