चाईबासा: चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है, जिसमें 3-4 जवानों के घायल होने की सूचना मिली है ꫰ जानकारी मिली है कि टोंटो थाना क्षेत्र के सरजमबुरू और हाकातुंबा गांव के पास के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है ꫰ इसमें कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हुआ है꫰ कुछ और जवानों के घायल होने की सूचना है ꫰ घायलों को हेलिकॉप्टर से रांची लाया जा रहा है ꫰आपको बता दें कि पिछले माह इसी टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था ꫰ उस हमले में एक सब इंस्पेक्टर और जगुआर फोर्स के एक जवान शहीद हो गये थे ꫰