आलमगीर आलम जेल में नहीं होते तो इरफान मंत्री नहीं बनते : भानु प्रताप शाही

On: August 23, 2025 10:04 PM

---Advertisement---
रांची: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की बदहाल व्यवस्था को लेकर मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत इतनी खराब है कि यदि किसी रिक्शा चलाने वाले को भी अंक देने का मौका दिया जाए तो वह भी स्वास्थ्य विभाग को 100 में से शून्य अंक देगा।
भानु प्रताप शाही ने डॉ. इरफान अंसारी की योग्यता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि जांच हो तो अंसारी का डॉक्टर का प्रमाणपत्र फर्जी निकल जाएगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “यह तो बाप-दादा के नाम पर रूस से पढ़कर आए और जनता को डॉक्टर बताकर बेवकूफ बना रहे हैं। जो व्यक्ति जेपीएससी का फुल फॉर्म नहीं जानता, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है।”
भानु ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए इरफान अंसारी को मंत्री बनाया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर आलमगीर आलम जेल में नहीं होते, तो सात जन्मों में भी इरफान अंसारी मंत्री नहीं बन सकते थे।“
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल की हालत इतनी खराब है कि यदि वहां का कोई भी मरीज कह दे कि इरफान अंसारी मंत्री बनने लायक हैं, तो वह आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि “एक आदिवासी महिला अपने बेटे का इलाज कराने मंत्री के घर गई थी, लेकिन उसे मात्र 200 रुपये देकर भगा दिया गया।”
भानु प्रताप शाही ने इरफान अंसारी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, “आज जन-जन में यह धारणा बन गई है कि अगर आपके नाम के साथ खान या अंसारी जुड़ा है तो इरफान अंसारी आपके साथ खड़े होंगे। लेकिन अगर हांसदा, मुंडा, उरांव या खरवार सरनेम हो, तो चाहे जितनी भी परेशानी हो, वह नजर नहीं आएंगे। आज वह पूरे राज्य के मंत्री नहीं, बल्कि सिर्फ एक कौम के मंत्री बनकर काम कर रहे हैं।”
भानु ने साफ कहा कि विपक्ष होने के बावजूद भाजपा सरकार की खामियों को उजागर करती रहेगी। हम लोग सरकार को कभी भी वॉकओवर नहीं देंगे। सदन में थे तो लड़ते थे, अब सदन से बाहर हैं तो भी लड़ेंगे।
भानु प्रताप शाही के इन तीखे बयानों से राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी इन गंभीर आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।