Site icon

बिशुनपुरा: सांप डसे तो झाड़-फूंक में समय न गवाएं, तुरंत अस्पताल पहुंचे; थाना प्रभारी की अपील

ख़बर को शेयर करें।

बिशुनपुरा (गढ़वा): बरसात का मौसम शुरू होते ही वातावरण में नमी और उमस बढ़ने तथा बारिश के पानी का सांप, बिच्छुओं व अन्य जंतुओं के बिलों में भर जाने के कारण ये सुरक्षित स्थान की तलाश में अक्सर बाहर आ जाते हैं। भोजन की खोज में ये घरों में घुस जाते हैं जिससे लोगों को इसके द्वारा काटे जाने का खतरा बढ़ जाता है। सर्पदंश जानलेवा भी हो जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोग सर्पदंश के मामले में झाड़-फूंक कराते हैं। सर्पदंश के शिकार लोगों की अंधविश्वास व अज्ञानता के कारण असमय मौत हो जाती है। बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने सर्पदंश की स्थिति में बचाव के लिए क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक के जंजाल में फंसकर‌ समय व्यर्थ ना करें। तुरंत अस्पताल में पहुंचकर इलाज कराएं और विषरोधी दवाइयों का उपयोग करके खुद को सुरक्षित रखें। साथ ही उन्होंने किसी भी समस्या के लिए डायल 112 या उनके मोबाइल नंबर 6388600257 पर संपर्क करने की सलाह दी है।

Exit mobile version