भाजपा की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना से महिलाओं को मिलेगा ₹2100 महीना : विधायक

ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने मंझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में लगभग 19 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पांच सड़कों का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. इस दौरान मझिआंव नगर पालिका स्थित आमर से भुसुआ तक 05.4 किलोमीटर तक प्राक्कलित राशि 4.10करोड़ रुपए, बरडीहा प्रखंड में सेमरी से नावाडीह तक 5.5किलोमीटर, प्राक्कलित राशि 4.50करोड़ रुपये, लोका मोड़ से कुन्दरहे तक 1.37किलोमीटर, प्राक्कलित राशि 01.4करोड़, आसना जरही मदरसा चौक से खरडीहा होते सुखनदि तक 5.10किलोमीटर, प्राक्कलित राशि 4.29करोड़ रुपए एवं कौआखोह से सननी तक 5.40किलोमीटर, प्राक्कलित राशि 4.10करोड़ रुपये की लागत राशि से बनने वाली विशेष सड़क मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया गया.

इस अवसर पर सेमरी में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताया. साथ ही कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान पूरे बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया है. अब ग्रामीण क्षेत्रों की बच्चियां भी ग्रेजुएट बन रही हैं.जहां पर कीचड़ हुआ करता था अब वहां सरपट गाड़िया दौड़ रही हैं. हर घर में बिजली जल रही है. उन्होंने कहा कि बिना हिन्दू मुश्लीम का भेद किये प्रत्येक घर को शौचालय एवं पीएम आवास दिया. सभी को फ्री राशन दिलवाया. विधायक ने कहा कि हमने जो काम किया उसे याद कर आप लोग हमें मजदूरी देंगे, मुझे पूरा विश्वास है.उन्होंने बिना किसी का नाम लिये ही कहा कि यहाँ तो सड़क पर मिट्टी छिड़ककर लोग भ्रम में डाल रहे हैं.उन्होंने कहा कि आमर एवं बकोइया गांव के बीच में कोयल नदी पर पुल की स्वीकृति दिला दिये हैं, अप्रैल माह तक काम लग जायेगा.

साथ ही कहा कि सोन बराज पर काम चल रहा है, जल्द ही सोन नदी का पानी क्षेत्र के किसानों को मिलेगा. विधायक ने कहा कि जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी सभी महिलाओं को अन्य राज्यों के तर्ज पर गोगो दीदी योजना से सभी महिलाओं को 2100रु प्रतिमाह मिलने लगेंगे. उन्होंने मुश्लीम समुदाय के लोगों को कहा कि आप सभी हमारे भाई बंधु हैं, अगर आप अपने पूर्वजों के मात्र 10पीढ़ी पीछे जायेंगे तो पायेंगे कि हमारे अपने हैं. भाजपा ने कभी भी आप लोगो के साथ भेदभाव नही किया है. इसलिए कभी भी गलतफहमी का शिकार नही होइएगा.

मौके पर भोला चंद्रवंशी,कृपाल सिंह, संजय यादव, पवन कुमार, संजय कमलापुरी, उमाशंकर यादव सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.

Vishwajeet

कोडरमा-कोवाड़ रेलमार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल परिचालन बाधित

गिरिडीह: कोडरमा-कोवाड़ रेलखंड पर आज गुरूवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब एक मालगाड़ी…

57 minutes

पलामू: जंगली मशरूम खाने से 9 लोग बीमार, एक परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में भर्ती

पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा गांव में जंगली खुखड़ी (मशरूम) खाने से नौ लोग…

1 hour

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं देवघर, राज्यपाल संतोष गंगवार एवं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया स्वागत

देवघर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड में रहेंगीं। उनका…

1 hour

चतरा: बेटे को जिंदा करने के लिए 7 घंटे की पूजा, अचानक पहुंची पुलिस और फिर..

चतरा: जिले के हंटरगंज प्रखंड स्थित पैनीकला गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना…

2 hours

गढ़वा: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पति पर जहर मिले बिस्किट खिलाकर हत्या का लगाया आरोप

गढ़वा: जिले के गिजना गांव निवासी अंजू तिवारी (36 वर्ष) की मौत सोमवार को नवजीवन…

3 hours

मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद आया फैसला, कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर सहित सभी आरोपियों को किया बरी

Malegaon Blast Case Verdict: मालेगांव बम विस्फोट मामले में NIA कोर्ट ने आज अपना फैसला…

5 hours