---Advertisement---

गणेश महाली इंजन है तो रोहित सम्राट डिब्बा,दोनों भाजपा में एक साथ और फिर JMM में भी

On: August 20, 2025 10:36 PM
---Advertisement---

गणेश महाली को मानते है अपना राजनीतिक गुरु – रोहित सम्राट

सरायकेला खरसावां: आदित्यपुर निवासी सम्राट कुमार उर्फ रोहित अपने को पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली के प्रति समर्पित बताते हैं और उन्हें अपना राजनीतिक गुरु मानते हुए। जब वे भारतीय जनता पार्टी में थे तो वह भी भारतीय जनता पार्टी में थे और जैसे ही उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर रुख किया तो सम्राट रोहित ने भी भारतीय जनता पार्टी का रुख कर दिया।

सम्राट कुमार उर्फ रोहित जो कि एक विद्यार्थी के समय से ही अपना जीवन सामाजिक कार्य और दूसरो के मदद में अपनी सहभागिता देते हुए काम कर रहे है । ये झामुमो पार्टी के युवा नेता है बिना पद और सम्मान और मोह के बिना अपने हर क्षेत्र में कार्य कर रहे है। ये अपना प्रेरणादायक झारखण्ड मुक्ति मोर्चा सरायकेला के विधायक प्रत्याशी गणेश महाली जी को मानते है।

सम्राट कुमार उर्फ रोहित गणेश महाली के लिए काम करते आ रहे है जब गणेश महाली बीजेपी में थे तो उनके साथ थे फिर किसी कारण वश महाली बीजेपी छोड़ और झामुमो पार्टी ज्वाइन किया, तो ठीक कुछ दिन बाद बिना सोचे समझे सम्राट कुमार ने बीजेपी पार्टी छोड़ झामुमो पार्टी में शामिल हो गए युवा नेता सन्नी सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास में झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के अध्यक्षता में हेमन्त सोरेन झामुमो की सदस्यता दिलाई और कहा समाज और पार्टी के प्रति सच्चे श्रद्धा से काम करें।

सम्राट कुमार कर रहे है रोहित से बात करने के बाद पता चला कि वह निरंतर गणेश महाली जी के लिए काम करते आए हैं और आजीवन करते रहेंगे वो अपना राजनीतिक गुरु मानते है,उनका कहना है कि जैसा मार्गदर्शन करेंगे वैसा काम करते रहेंगे, सम्राट कुमार कितने जरूरत मंद की सहायता करते आ रहे है बिना किसी मोह के उनके जितनी प्रशंसा करे कम है। वो निरंतर काम श्री गणेश महाली के लिए करते रहेंगे। सम्राट कुमार के लोकप्रियता समाज और पार्टी में अलग ही है उनके साथ 100 से अधिक युवा साथी काम करते हैं महाली के नामांकन में करीब 25 गाड़ियां कार के के सरायकेला पहुंचे थे श्री गणेश महाली के दिल में सम्राट कुमार राज करते है ,अपना छोटा भाई मानते है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now