---Advertisement---

पेट में बन रही है गैस तो तुरंत दबाएं ये 4 एक्यूप्रेशर प्वाइंट, तुरंत मिलेगा आराम

On: January 13, 2025 9:53 AM
---Advertisement---

Stomach Gas: खराब खानपान और रहन-सहन के चलते जीवन का मानों हिस्सा ही बन गए हैं। इन्हीं में से एक है पेट से जुड़ी समस्याएं खासतौर से गैस बनना। अधिकतर लोग आज पेट में गैस बनने से परेशान हैं। ऐसे में लोग पेट में गैस बनने पर गैस की दवाई लेते हैं। लेकिन गैस की दवाई खाना दूसरे अंगों को प्रभावित कर सकता है। इसलिए आप चाहें तो बिना कोई दवा खाए भी पेट के गैस से आराम पा सकते हैं। जी हां, कुछ खास एक्यूप्रेशर प्वाइंट दबाकर आप गैस से छुटकारा पा सकते हैं।

ST36

अगर आपको पेट में गैस बन रही है, तो आप ST36 प्वाइंट को दबा सकते हैं। ST36 प्वाइंट घुटने से करीब 3 इंच नीचे होता है। पेट में गैस बनने पर आप अपने दो उंगुलियों को इस प्वाइंट पर रखें। दोनों उंगुलियों को इस प्वाइंट पर धीरे-धीरे घुमाएं और मसाज करें। 2-3 मिनट तक इस प्वाइंट को दबाने या मसाज करने से पेट की गैस आसानी से निकल जाती है।

CV6

CV6 प्वाइंट नाभि से डेढ़ इंच नीचे स्थित होता है। इसके लिए आप तीन उंगुलियों को इस प्वाइंट पर रखें। अब हल्के-हल्के हाथों को गोल घूमाते हुए मालिश करें। आप 2-3 मिनट तक मालिश कर सते हैं। लेकिन इस एरिया पर बहुत अधिक दबाव डालने से बचें। इस प्वाइंट को दबाने से पेट की गैस निकल जाएगी और आपको आराम मिलेगा।

SP6

यह प्वाइंट टखने से 3 इंच ऊपर हड्डी पर स्थित होता है। अपनी दो उंगुलियों को SP6 प्वाइंट पर रखें। अब हल्के हाथों से इस प्वाइंट की मसाज करें। करीब 2 से 3 मिनट तक इस प्वाइंट की मसाज करने से पेट की गैस निकल सकती है।

CV12

ये प्वाइंट आपकी नाभि के ठीक लगभग चार इंच ऊपर मौजूद होता है। इस प्वाइंट पर प्रेशर देने से एब्डॉमिनल, ब्लैडर और गॉल ब्लैडर पर भी असर पड़ता है। उंगलियों की मदद से इस प्वाइंट पर हल्का दबाव डालें और गोल गोल शेप में हल्की मसाज करें। इससे भी आपको गैस के दर्द से काफी राहत मिल सकता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ‌ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती

‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया’ पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई

अमित शाह ने माओवादी प्रस्तावित युद्धविराम खारिज किया, कहा- हथियार डालिए, एक भी गोली नहीं चलेगी

WhatsApp को टक्कर देने आया भारत का मैसेजिंग ऐप ‘Arattai’, मिलेंगे 5 जबरदस्त फीचर्स

अर्जेंटीना में Instagram LIVE पर तीन युवतियों की हत्या: ड्रग गैंग ने उंगलियां काटी, नाखून उखाड़े, पीटा, फिर गला घोंटा; विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों लोग