---Advertisement---

सिसई विधानसभा से जिंगा मुंडा को प्रत्याशी बनाया तो निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करेंगे : गजेंद्र उरांव

On: October 20, 2024 4:05 PM
---Advertisement---

मदन साहु                  
                                
सिसई (गुमला):- प्रखण्ड सिसई के ग्राम पंचायत शिवनाथपुर के सैंदा टुकु टोली धुमकुडिया में 5 पड़हा, 7 पड़हा, 9 पड़हा  का संगठित ईकाई 22 पड़हा एवं  क्षेत्र के सामाजिक संगठन राजनीतिक अगुवाई करने वाले जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सिसई विधानसभा क्षेत्र के विधायक को उम्मीदवार नहीं बनाए जाने का निर्णय लिया गया। पड़हा संगठन का कहना है कि गठबंधन के तहत अगर पुनः जिंगा मुंडा को उम्मीदवार बनाया गया तो सामाजिक संगठन द्वारा घोषित कोई अन्य उम्मीदवार उतारेंगे। अपने लोगों को पड़हा के विरुद्ध राजनीति करने का अरोप लगा कर बदनाम करने के संदर्भ में एक विशेष ग्रामसभा का बैठक किया गया।

इस बैठक में पड़हा संगठन को राजनीति करने का अरोप लगाने वाले श्री अरविंद उरांव को बाईस पड़हा के लोगों ने राजनीति नहीं करने की बात कही। वहीं लोगों ने बताया की अरविंद उरांव खुद राजनीति मंच साझा करते हैं। अरविंद उरांव स्थानीय विधायक के संपर्क में रहकर पड़हा का विरोध कर रहे हैं। बाइस पड़हा संगठन समाज के हर बिंदु पर आवाज उठाने का काम करता है। इस लिए आवाज को दबाने के लिए अरविंद उरांव गलत बयान दे रहे हैं।

पड़हा कोटवार गजेंद्र उरांव ने बताया कि सिसई  विधायक जिंगा मुंडा के द्वारा किया गया जनहित का कार्य विधानसभा क्षेत्र में गौन है। वर्तमान विधायक शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पानी, बिजली के वादे पर फेल हो गये हैं। भोले भाले आदिवासी समुदाय को नगड़ा मांदर डेग दरी बाल्टी देकर लुभाने का काम कर रहे हैं। आदिवासी समुदाय के भाषा संस्कृति, करम सरहुल, जतरा में जाकर लोगों के लिए चंदा देकर  सिर्फ़ वोट बैंक बनाने का काम कर रहे हैं।लेकिन लोगों का नजर खुल गया है। अब आदिवासी भाषा संस्कृति के नाम पर राजनीति करने वाले को समाज कभी समर्थन नहीं करेगा। समाज ने यह भी निर्णय लिया है कि सिसई विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन द्वारा किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि को विधायक प्रत्याशी नहीं बनाती है तो पढ़हा समाज की ओर से किसी अन्य को प्रत्याशी खड़ा कर विधायक बना कर राँची भेजने का काम करेगा। पड़हा के लोग का यह कड़ा कदम है। सिसई विधानसभा क्षेत्र में बाहरी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। लोगों में स्थानीय विधायक के काम काज को लेकर भारी आक्रोश है। स्थानीय विधायक बाहरी होने के साथ- साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाने का काम किये हैं। स्थानीय लोगों को कभी तरजीह नहीं दिए। हर काम भाजपा के संपर्क में रहकर काम कर रहे हैं। स्थानीय विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में कभी बालु का अवैध करोबार पर रोक नहीं लगा पाये।

बैठक में पड़हा के जुब्बी उरांव पड़हा बेल, मटकु उरांव, गजेंद्र उरांव, विजय दर्शन मिंज, गोयंदा उरांव, पंचलु उरांव, कपिल उरांव, लोथे उरांव, तेतरी उरांव, नंदु उरांव, राजेन्द्र उरांव, बिरेंद्र उरांव, शनि टाना भगत, बीरबल उरांव, पतरस उरांव, मंगरा उरांव, बलेश्वर उरांव, रोशन बरवा, सुनील सुरीन, निकोलस मुंडा, सुमेश उरांव, पंचा उरांव, महेश्वर उरांव, सोमरा उरांव, जेंगा उरांव, संजय उरांव, जितबहान उरांव, सोमेश्वर उरांव, सुकरु टाना भगत, रवि उरांव, एवं भारी संख्या में पड़हा समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now