सिसई विधानसभा से जिंगा मुंडा को प्रत्याशी बनाया तो निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करेंगे : गजेंद्र उरांव
मदन साहु
इस बैठक में पड़हा संगठन को राजनीति करने का अरोप लगाने वाले श्री अरविंद उरांव को बाईस पड़हा के लोगों ने राजनीति नहीं करने की बात कही। वहीं लोगों ने बताया की अरविंद उरांव खुद राजनीति मंच साझा करते हैं। अरविंद उरांव स्थानीय विधायक के संपर्क में रहकर पड़हा का विरोध कर रहे हैं। बाइस पड़हा संगठन समाज के हर बिंदु पर आवाज उठाने का काम करता है। इस लिए आवाज को दबाने के लिए अरविंद उरांव गलत बयान दे रहे हैं।
- Advertisement -