---Advertisement---

लातेहार: आपसी सहमति से जमीन का बंटवारा चाहते हैं तो प्रशासन करेगा मदद, जानिए क्या है तरीका

On: July 8, 2024 5:01 PM
---Advertisement---

महुआडांड़ (लातेहार): अगर परिवार के सदस्य आपसी सहमति से जमीन का बंटवारा चाहते हैं, तो जिला प्रशासन भी उनकी मदद करते हुए बंटवारा कराएगा। साथ ही उतराधिकार के आधार पर भी नामांतरण के निष्पादन शिविर का आयोजन किया गया है। जो प्रखंड के विभिन्न पंचायत में 9 जुलाई से शुरू होगा।

इसकी विस्तृत जानकारी देते अंचल निरक्षक गौतम कुमार ने बताया कि मंगलवार को चेतमा से शुरुआत की जाएगी। साथ ही इसके तहत एक खातेदार की जगह जमीन का बंटवारा कर अलग-अलग सह-खातेदारों के नाम पर बनाई जाएगी। यह व्यवस्था केवल उन ही प्रकरण में लागू रहेगी जिसमें जमीन के हिस्से करने के लिए सभी की आपसी रजामंदी हो। आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अंचल स्तर पर भेजा जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now