ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

मझिआंव (गढ़वा):- नगर पंचायत स्थित मुख्य बाज़ार के मेन रोड और ब्लॉक रोड में थाना प्रभारी मझिआंव के द्वारा डोर टू डोर जा कर सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर उनके दुकान के सामने वाहन लगा मिलता है तो उनके दुकान का चालान काटा जाएगा। थाना प्रभारी आकाश कुमार इस अभियान के दौरान सशस्त्र बल के साथ मेन रोड और ब्लॉक रोड के सभी दुकानदारों के पास जा कर  उन्हें इस बात की चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति आपके दुकान के सामने वाहन लगा कर आपके दुकान में समान खरीद रहा है या कहीं और भ्रमण कर रहा है तो आपको उसे मना करना है कि यहां वाहन ना लगाए। अगर वह व्यक्ति फिर भी आपकी बात नही सुनता है तो आप उसका एक तस्वीर ले कर मझिआंव थाना को सूचित करें।

आपको बता दें कि मझिआंव मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे लगे वाहनों के कारण हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे निपटने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

इधर इस संबंध में व्यवसाय संघ के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी ने बताया कि थाना प्रभारी से बात चीत हुई है। अध्यक्ष ने कहा कि जाम मुक्त मझिआंव बनाने में व्यवसायियों का सहयोग मिलेगा। परंतु हमलोग पूरे समय अपने दुकान के सामने सड़क की निगरानी नही कर सकते। प्रशासन को इसके लिए कुछ जवानों की तैनाती करनी चाहिए जो इस बात का ध्यान रखें कि कोई वाहन सड़क के किनारे ज्यादा देर तक नही लगे। जिससे जाम की समस्या से निजात पाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *