ख़बर को शेयर करें।

गुवाहाटी: महाराष्ट्र में भाषा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों महाराष्ट्र में व्यापारियों से मराठी न बोल पाने की वजह से मारपीट की गई थी। जिस पर राज ठाकरे के ने कहा था कि पीटो लेकिन वीडियो मत बनाओ। राज ठाकरे के इस बयान के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हिंदी भाषी लोगों पर हमले करने वालों को कड़ी चुनौती दी है।

महाराष्ट्र से बाहर आओ तुमको पटक पटककर मारेंगे

गुवाहाटी में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में निशिकांत दुबे राज ठाकरे पर खूब बरसे, निशिकांत दुबे ने कहा “अगर आप इतने बड़े ‘बॉस’ हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर निकलकर आएं, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में आएं, तुमको पटक पटक के मारेंगे। हम मराठी का सम्मान करते हैं। मराठी एक आदरणीय भाषा है। हम छत्रपति शाहूजी और शिवाजी महाराज का सम्मान करते हैं। निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि आप किसकी रोटी खा रहे हो? टाटा, बिरला, रिलायंस की महाराष्ट्र में यूनिट तक नहीं है। टाटा ने पहली फैक्ट्री तब के बिहार में बनाई। हमारे पैसे पर पल रहे हो, तुम कौन सा टैक्स देते हो। कौन सी इंडस्ट्री है तुम्हारे पास, सारे माइंस हमारे पास है या फिर झारखंड के पास है और छत्तीसगढ़ के पास है। मध्य प्रदेश के पास है, ओडिशा के पास है पर आपके पास कौन सी माइंस है। हिंदी भाषी लोगों को मुंबई में मारने वाले यदि हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ। उन्होंने कहा, “बीएमसी चुनाव होने वाले हैं और इसीलिए, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे सस्ती राजनीति कर रहे हैं। अगर उनमें हिम्मत है तो उन्हें माहिम जाना चाहिए और माहिम दरगाह के सामने किसी भी हिंदी या उर्दू बोलने वाले को पीट कर दिखाना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *