जमशेदपुर:दुर्गा पूजा के दौरान कहीं शपथ कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है क्योंकि रेलवे ने बढ़ती भीड़ और परिचालनिक कर्म से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है । कई ट्रेनों को साथ टर्मिनेट कर दिया है और कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
देखें रद्द होने वाली ट्रेनें की सूची
28 और 29 सितंबर 2025 को टाटानगर – राउरकेला – टाटानगर मेमू (68043/68044), चक्रधरपुर – राउरकेला – चक्रधरपुर मेमू (68025/68026) और 5 अक्टूबर 2025 को आसनसोल – आद्रा – आसनसोल मेमू पैसेंजर (68046/68045) भी नहीं चलेगी।
शॉर्ट-टर्मिनेट / शॉर्ट-ओरिजिनेट ट्रेनें
आसनसोल – टाटानगर – आसनसोल मेमू (68055/68056) : 4 अक्टूबर 2025 को यह ट्रेन सिर्फ आद्रा तक ही चलेगी।
बर्धमान – हटिया – बर्धमान मेमू एक्सप्रेस (13503/13504) : 3 और 5 अक्टूबर 2025 को यह ट्रेन गोमो से शॉर्ट-टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी।
झाड़ग्राम – धनबाद – झाड़ग्राम एक्सप्रेस (18019/18020) : 29 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर 2025 को यह ट्रेन बोकаро स्टील सिटी से शॉर्ट-टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी।
री-शेड्यूल की गई ट्रेनें
बक्सर – टाटानगर एक्सप्रेस (18184) : 5 अक्टूबर 2025 को बक्सर से 90 मिनट देरी से चलेगी।
हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) : 4 अक्टूबर 2025 को हटिया से 2 घंटे विलंब से खुलेगी।
डायवर्ट की गई ट्रेनों की सूची
टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस (18601) : 4 अक्टूबर 2025 को यह ट्रेन अपने तय रूट के बजाय चांडिल – गोविंदपुर – मूरी होकर चलेगी।