---Advertisement---

लोस चुनाव: गढ़वा में आईजी व डीआईजी ने एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में डिस्पैच सेंटर का लिया जायजा

On: May 7, 2024 1:18 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा:- लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर गढ़वा 80 एवं भवनाथपुर 81 को लेकर एसएसजेएस नामधारी कॉलेज गढ़वा में बने डिस्पैच सेंटर का मंगलवार को पलामू प्रक्षेत्र के आईजी नरेन्द्र कुमार सिंह एवं डीआईजी वाईएस रमेश द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। गढ़वा जिला आगमन पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा उक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

एसएसजेएस नामधारी कॉलेज गढ़वा में निरीक्षण के दौरान आईजी एवं डीआईजी द्वारा EVM कमिशनिंग कार्य/सीलिंग कार्य, डिस्पैच सेंटर, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी ब्रीफिंग हेतु मल्टी पर्पस हॉल, पेयजल एवं खाने पीने की व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट एवं पार्किंग मैनेजमेंट, बज्रगृह, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति समेत अन्य तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे भी मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहकर सम्पूर्ण जानकारी आईजी एवं डीआईजी संग साझा किया।

इस दौरान निर्वाचन से जुड़े कई प्रमुख बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। डिस्पैच सेंटर पर की गई तैयारी का संपूर्ण ब्यौरा आला अधिकारियों को दिया गया। वहीं मौके पर उपस्थित नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग-सह-एसडीओ रंका रुद्र प्रताप, एआरओ भवनाथपुर-सह-एसडीओ श्री बंशीधर नगर, प्रभाकर मिर्धा, कार्यपालक दंडाधिकारी-सह- प्रभारी पदाधिकारी ईवीएम कोषांग, हंस हेब्रेम समेत अन्य को भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें