बोकारो: गुरुवार की शाम बेरमो के जरीडीह बाजार में स्थित मैरेज हॉल और एक गोदाम में कोलकाता एसटीएफ व झारखंड एटीएस ने छापेमारी कर अवैध आर्म्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में बेरमो व गांधीनगर थाना की पुलिस भी शामिल थी। छापेमारी में 12 निर्मित पिस्टल, कई अर्धनिर्मित हथियार, अवैध आर्म्स बनाने की काफी मात्रा में लोहे की सामग्री, लोहे के प्लेट, एक लेथ मशीन, दो अन्य मशीन बरामद की गयी है। इसके अलावा विभिन्न ब्रांड की नकली अंग्रेजी शराब लगभग 50 कार्टून, 12 बड़ा टब, भारी मात्रा में स्टिकर, बोतल, कच्चा स्प्रिट आदि मिले। पुलिस ने सभी सामग्री को जब्त कर लिया। वहीं हथियार बनाने वाले बिहार के मुंगेर और खगड़िया के रहने वाले दो कारीगर गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि मैरेज हॉल और गोदाम संचालक सूरज साव फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। बताया जाता है कि अवैध हथियारों को बांग्लादेश सहित अन्य कई देशों में भी भेजा जाता था।
पश्चिम बंगाल में अवैध हथियारों की बरामदगी के बाद एसटीएफ की टीम सारे सूत्रों को खंगाल रही थी। अवैध हथियार बनाने का जखीरा एसटीएफ को बिहार तथा बंगाल से मिलने की लगातार सूचना मिल रही थी। इसी आलोक में 15 दिन पहले इसी टीम ने धनबाद जिला के महुदा थाना क्षेत्र में भी छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया था। इसके बाद कड़ियों को जोड़ने के क्रम में जरीडीह बाजार में दबिश दी गई।