---Advertisement---

सब्जियों की आड़ में शराब तस्करी का खुलासा: बोकारो में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री पकड़ी गई, 6 नामजद

On: September 28, 2025 6:49 PM
---Advertisement---

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि यह गिरोह सब्जियों की आड़ में बिहार में शराब की सप्लाई करता था। छापेमारी में फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब, बोतलें, ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर, ढक्कन और रासायनिक सामग्री बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, यह अवैध फैक्ट्री लंबे समय से संचालित हो रही थी। फैक्ट्री में तैयार की जा रही शराब को ट्रकों में सब्जियों के नीचे छिपाकर बिहार भेजा जाता था। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से इस तरह के तस्करी नेटवर्क तेजी से सक्रिय हो गए हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई और पूरा रैकेट उजागर हुआ।
पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को नामजद किया है, जबकि कुछ अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है। बरामद वस्तुओं में कई नामचीन विदेशी ब्रांडों के नकली रैपर और बोतलें शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क झारखंड-बिहार सीमा के अलावा अन्य राज्यों तक भी फैला हुआ है।
बोकारो पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि राज्य में अवैध शराब निर्माण और तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है और बिहार में चल रही शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।

NitikaSingh

मेरा नाम नीतिका सिंह है। मैं झारखंड वार्ता में अभी इंटर्नशिप कर रही हूँ।

Join WhatsApp

Join Now