रांची:- साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपए से अधिक के अवैध खनन मामले में फरार दाहू यादव के बेटे राहुल यादव ने मंगलवार को ईडी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए राहुल यादव को पांच बार समन भेजा था, जब वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हुआ तो ईडी ने कोर्ट से राहुल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लिया था। राहुल हाईकोर्ट पहुंचा, हाईकोर्ट ने उसे 2 जनवरी को निचली अदालत में सरेंडर करने का निर्देश दिया।
आरोपी राहुल मंगलवार सुबह 11 बजे ईडी कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा। आरोपी के वकील ने अदालत में कहा कि राहुल यादव ईडी को पूछताछ की कार्रवाई में सहयोग करने के लिए तैयार है। इसके बाद स्पेशल जज पीके शर्मा ने राहुल यादव को 5 जनवरी तक के लिए जेल भेज दिया।