अवैध खनन घोटाला:सीएम हेमंत के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत 8 ठिकानों पर सीबीआई की रेड

ख़बर को शेयर करें।

रांची: तकरीबन 1000 करोड़ के कथित खनन घोटाले में सीबीआई ने एक बार फिर से सीएम हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत 8 लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है। बता दें कि अवैध खनन घोटाला के मामले में पंकज मिश्रा होटवार जेल में बंद है।अवैध खनन की सीबीआई जांच रोकने के लिए पंकज मिश्रा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पिछले दिनों खारिज कर दी गयी थी।

खबरों के मुताबिक पंकज मिश्रा के अलावा आठ लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया गया है कि छोटू यादव, दाहू यादव और अवैध माइनिंग स्कैम में लिप्त लोगों के ठिकानों पर गुरुवार सुबह से सीबीआई की आठ टीमें तलाशी ले रही हैं।

अवैध खनन के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले पंकज मिश्रा के आवास आज सीबीआई की टीम पहुंची हुई है। सीबीआई एसपी के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम रांची से यहां पहुंची हुई है। जिरवाबाड़ी थाना से पुलिस कर्मियों को बुलाया गया है।

बताया जाता है कि गुरुवार को जब सीबीआई की टीम पंकज मिश्रा के आवास पर पहुंची उस वक्त घर में पंकज मिश्रा की पत्‍नी पत्नी मौजूद थी।जब केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम पहुंची, तो उन्‍होंने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला। काफी देर बाद यह खुला और अधिकारियों के अंदर घुसते ही इसमें फिर से ताला लगा दिया गया। छापेमारी सिर्फ पंकज मिश्रा के आवास पर ही नहीं हुई, बल्कि उनके किसी करीबी के यहां भी सीबीआई की टीम पहुंची।

टीम के एक पदाधिकारी के मुताबिक पंकज मिश्रा के यहां से कुछ कागजात बरामद हुए हैं। आगे की कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि साहिबगंज अवैध मामले में सीबीआई जांच के झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए पंकज मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्ट की बेंच ने सुनवाई की और हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।अब इसकी अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। मालूम हो कि पंकज मिश्रा को पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया है।

बता दें कि ईडी ने इस मामले में तकरीबन एक दर्जन अभियुक्तों को पहले ही जेल में डाल रखा है।

यह स्कैम ईडी की छापेमारियों के बाद उजागर हुआ था। ईडी के मुताबिक साहिबगंज में करीब अवैध माइनिंग के कारोबार के जरिए एक हजार करोड़ से भी ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। इस मामले में ईडी ने एक दर्जन से ज्यादा अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जेल में बंद अभियुक्तों में सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र प्रतिनिधि पंकज मिश्रा भी शामिल हैं। इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर अगस्त महीने से सीबीआई ने भी जांच शुरू की है। कोर्ट ने यह आदेश विजय हांसदा नामक व्यक्ति की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया था। इस घोटाले में ईडी ने विजय हांसदा को गवाह भी बनाया था, लेकिन कोर्ट में गवाही के दौरान वह मुकर गया था।

ईडी अब विजय हांसदा के गवाही से मुकरने के मामले की भी जांच कर रही है और इस मामले में साहिबगंज के एसपी तक से पूछताछ कर चुकी है। यह भी बता दें कि सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए पंकज मिश्र ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

Satyam Jaiswal

रांची:ई-रिक्शा से स्कूल जा रही छात्रा को अपराधियों ने किया अगवा, पुलिस की दबिश से छोड़कर भागे

रांची: प्रदेश की राजधानी रांची में ई रिक्शा से स्कूल जा रही एक छात्रा का…

40 minutes

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में बड़ा हादसा, ITBP जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरी; तलाश और बचाव अभियान जारी

गांदरबल: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा हादसा हो गया, जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस…

2 hours

कांग्रेस:संगठन सृजन अभियान के तहत चार पंचायत अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में संगठन सृजन अभियान 2025 के…

2 hours

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनकाउंटर, 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुंछ के देगवार सेक्टर में एलओसी के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के…

2 hours

आज का राशिफल 30 जुलाई 2025, बुधवार

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी…

3 hours

झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड में भारी से अत्यंत भारी बारिश…

4 hours