अवैध खनन व ढुलाई के खिलाफ गश्त पर निकली वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक हुई धक्का मुक्की,फिर..!
खूंटीः खूंटी के केंदुआ प्रखंड के मुरही में अवैध पत्थर खनन और उसकी ढुलाई के खिलाफ गश्त पर निकली वन विभाग टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाया। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम को ग्रामीणों से मुक्त कराया। उसके बाद उन्हें खूंटी ले जाया गया।
वन विभाग टीम के पदाधिकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम बुधवार को अहले सुबह मुरही वन क्षेत्र में गश्ती कर रही थी।इस दौरान वन विभाग की टीम को देखकर कुछ लोगों ट्रैक्टरों से पत्थर अनलोड कर ट्रैक्टर लेकर भागने लगे।वन विभाग की टीम ने पीछा कर एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया और उसे जब्त कर खूंटी ले गए। हालांकि जिस निजी गाड़ी से वन विभाग की टीम पहुंची थी वह वहीं रह गई।जब वन विभाग की टीम अपनी निजी गाड़ी लेने गांव पहुंची तो केंदुआ टोली के ग्रामीण जुट गए और जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने की मांग करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को बंधक बना लिया।साथ ही कुछ ग्रामीणों ने वन कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से वन कर्मियों को मुक्त कराकर खूंटी ले गई.वन विभाग के कार्यालय का भी घेराव किया।
दूसरी ओर घटना के दो घंटे बाद भारी संख्या में ग्रामीणों ने खूंटी वन विभाग के कार्यालय पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीण जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के कर्मी खाली ट्रैक्टर जब्त कर ले आए हैं. ट्रैक्टर पर कुछ लोड नहीं है.
- Advertisement -