---Advertisement---

गारू में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

On: November 20, 2024 12:39 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार): लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के बेसनाखड़ा गांव में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को गारू अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा और थाना प्रभारी पारस मनी ने संयुक्त छापेमारी कर जब्त किया। यह ट्रैक्टर बिना नंबर का था और अवैध रूप से बालू लेकर गारू की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है  ट्रैक्टर विजय प्रसाद का है  जो नियमित रूप से कोयल नदी से बालू की अवैध ढुलाई करता था। सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी ने टीम के साथ छापेमारी की और ट्रैक्टर को जब्त कर गारू थाना में खड़ा कर दिया। यह कार्रवाई अवैध बालू खनन और ढुलाई पर अंकुश लगाने के लिए की गई।

अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह ट्रैक्टर बिना किसी रजिस्ट्रेशन नंबर के था, जो अवैध रूप से बालू लेकर आ रहा था। गारू थाना प्रभारी पारस मनी ने कहा कि यह कार्रवाई अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए की गई है, ताकि इस तरह की गतिविधियों को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशासन की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।  पिछले कुछ समय से गारू और आस पास के इलाकों में अवैध बालू खनन और ढुलाई की घटनाएं बढ़ी हैं। प्रशासन द्वारा इस पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now