सिल्ली: सिल्ली थाना अंतर्गत बांसिया गांव के समीप अवैध बालू से लदे एक टर्बो गाड़ी नंबर जेएच 01 एआर 3507 को जप्त किया है और बालू माफिया पुलिस को चकमा देकर बालू को ले जा रहा था वहीं थाना प्रभारी आकाश दीप ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए वाहन को जप्त कर लिया है।
थाना प्रभारी आकाश दीप ने बताया कि जप्त वाहन की सूचना खनन विभाग को दे दी गई है।
सिल्ली थाना के द्वारा अवैध बालू लदा टर्बो गाड़ी जप्त किया गया
- Advertisement -