मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरहे एवं टड़हे बांकि नदी से शाम ढलते ही बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू खनन और परिवहन का खेल शुरू हो जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का अवैध रूप से खनन कर विशुनपुरा, बंका, करूई, मेराल, बंजारी, सेमरी, दवनकारा, कोचेया एवं महुली सहित आसपास के इलाकों में महंगे दामों पर बेचा जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रहे अवैध खनन के कारण नदी का तल दिन-ब-दिन नीचे खिसकता जा रहा है, जिससे भविष्य में गंभीर जल संकट उत्पन्न होने की आशंका है। वहीं, रात भर ट्रैक्टरों की आवाजाही और तेज ध्वनि के कारण लोगों को सोने में भी भारी परेशानी हो रही है।
इस संबंध में जब गढ़वा के उपायुक्त दिनेश यादव से संपर्क किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर सख्त रोक है। उन्होंने बताया कि इस पर नियंत्रण की जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी की है और किसी भी स्थिति में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।














