---Advertisement---

गढ़वा में अवैध बालू परिवहन का भंडाफोड़, एक ही नंबर प्लेट लगे दो ट्रैक्टर जब्त

On: December 11, 2025 9:16 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: सदर एसडीएम संजय कुमार की अगुवाई में बुधवार देर शाम अवैध बालू परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई। कचेहरी रोड स्थित मुख्य मार्ग पर करीब रात 9 बजे दो ट्रैक्टर तेज रफ्तार में संदिग्ध रूप से गुजरते दिखे। एसडीएम की टीम ने पीछा कर दोनों वाहनों को रोका और तुरंत जांच शुरू की।


जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया

दोनों ट्रैक्टर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर चल रहे थे। ट्रॉली में उत्खनन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी मौजूद थे, वहीं दोनों वाहनों पर कुल 7 मजदूर सवार मिले। पूछताछ में मजदूरों ने स्वीकार किया कि वे बालू लोड करने जा रहे थे और वाहनों के मालिक के रूप में ग्राम चिरोंजीया निवासी अशोक प्रसाद गुप्ता का नाम बताया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल गढ़वा पुलिस को बुलाया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों ट्रैक्टरों को जप्त कर थाना प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया। एसडीएम ने निर्देश दिया कि डुप्लीकेट नंबर प्लेट और अवैध उत्खनन नेटवर्क की गहन जांच कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

एसडीएम संजय कुमार ने स्पष्ट कहा कि अवैध बालू उत्खनन व परिवहन में शामिल लोग तरह-तरह की चालें चलते हैं, लेकिन प्रशासन हर परिस्थिति में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now