सिल्ली :- मुरी थाना अंतर्गत अवैध लकड़ी का कारोबार जोरों पर चल रहा है। लकड़ी का कारोबार करने वाले माफिया मुरी क्षेत्र में सक्रिय होते देखा जा रहा है। रात के अंधेरे में जंगल से सिमर, सिसो आदि की लकड़ी काटकर बैलगाड़ी ट्रैक्टर एवं टेंपो के सहारे झारखंड बॉर्डर पार कर पश्चिम बंगाल की ओर भेजा जाता है जहां बंगाल के सटे हुए गांव तुलीन, झालदा आदि जगहों पर फर्नीचर दुकानों में लकड़ी को ऊंचे दामों में बेचा जाता है। जिससे माफिया को ज्यादा मुनाफा होता है। वही गुरुवार की सुबह बैलगाड़ी पर सिमर की लकड़ी ले जाया जा रहा था जहां बैलगाड़ी का चक्का टूट जाने से लकड़ी को बड़ा मुरी पोल्ट्री फार्म के पीछे छोड़कर माफिया द्वारा चले गए। इस संबंध में रेंजर गायत्री कुमारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि लकड़ी माफिया के ऊपर शिकंजा कसा जाएगा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए लकड़ी को सील किया जाएगा।
मुरी क्षेत्र में अवैध लकड़ी कारोबार जोरों पर














