ख़बर को शेयर करें।

Jharkhand Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने झारखंड में 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 2 दिन तक भारी बारिश होगी। मौसम केंद्र ने कहा है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावनाओं के मद्देनजर झारखंड का मौसम बदलेगा। जिसके कारण कुछ जगहों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश होगी।

23 जुलाई को सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

24 जुलाई को पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे पेड़ों के गिरने, बिजली आपूर्ति बाधित होने, और जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।