---Advertisement---

झारखंड सरकार और HCL के बीच हुआ अहम समझौता, 12वीं पास छात्रों को मिलेगा रोजगार का अवसर; जानें डिटेल्स

On: June 18, 2025 12:06 PM
---Advertisement---

रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आज देश की प्रमुख IT कंपनी HCL Technologies (hcltech) के साथ एक महत्वपूर्ण सहमति-पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते के तहत झारखंड के 24 जिलों के 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को ‘HCL TechBee’ नामक प्लेसमेंट-लिंक्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को IT क्षेत्र के अनुरूप तैयार करना है। इसमें उन्हें व्यावसायिक कौशल, तकनीकी प्रशिक्षण और रोजगार की व्यवस्था प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि hcltech की टीम राज्य के विभिन्न स्कूलों में जाकर इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी छात्रों को देगी। यदि विद्यार्थी इनकी प्रवेश प्रक्रिया में सफल होते हैं, तो उन्हें प्रशिक्षण के साथ प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस प्रोग्राम में लगने वाला खर्च पहले ही राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित कर दिया गया है। उन्होंने ने कहा, “यह छोटा-सा प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए नई राह खोलेगा। TechBee प्रोग्राम युवाओं को निश्चित करियर की दिशा में बढ़ने का अवसर देगा। आप समर्पण और विश्वास के साथ इसमें भाग लें। सरकार हर कदम पर आपके साथ है, सफलता निश्चित है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें