---Advertisement---

झारखंड की सियासत के लिए अहम दिन, CM हेमंत सोरेन का आज ईडी से होगा सामना, आवास और राजभवन की बढ़ाई गई सुरक्षा, 2000 जवान तैनात

On: January 31, 2024 3:57 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची/डेस्क:– झारखंड के लिए आज का दिन बेहद अहम है. आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश होंगे. जमीन घोटाला मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी. यह पूछताछ सीएम आवास में होगी. इससे पहले 20 जनवरी को भी सीएम आवास में उनसे पूछताछ की गई थी.

बता दें कि बरियातू जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन एक बार फिर आज ईडी के सामने होंगे. ईडी सीएम आवास में ही उनसे पूछताछ करेगी. सीएम ने ईडी को आज दोपहर 1 बजे का समय पूछताछ के लिए दिया है. मेल के माध्यम से ईडी को यह जानकारी दी गई थी कि सीएम 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे उनके सवालों का जवाब देंगे.इस पूछताछ के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास और राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पूरे शहर में 2000 जवानों की तैनाती की गई है।

बता दें कि इससे पहले ईडी ने 20 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन से उनके आवास पर जाकर पूछताछ की थी. यह पूछताछ 7 घंटे तक चली थी. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ पूरी नहीं हुई थी. जिसके बाद सीएम को फिर से समन भेजकर दोबारा पूछताछ की तारीख बताने को कहा गया था. जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मेल के माध्यम ईडी को यह सूचना दी थी कि वो 31 जनवरी को दोपहर एक बजे पूछताछ के लिए सीएम आवास आ सकते हैं. बता दें कि ई़डी की तरफ से सीएम को अब तक 10 समन भेजा जा चुका है.

इस बीच हुए घटनाक्रम ने सूबे का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. रविवार से लेकर मंगलवार तक पल पल सियासी गलियारों में गहमागहमी बनी रही. सीएम के दिल्ली से गायब होने से लेकर रांची में उनके प्रकट होने और फिर मंत्री और विधायकों के साथ बैठक से राज्य में हलचल मची रही. बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. इस बीच रांची की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now