ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): रामनवमी, छठ पूजा, ईद और सरहुल पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सीओ प्रमोद कुमार ने की। बैठक में प्रखंड के दोनों समुदायों के लोगों ने भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक के दौरान सीओ प्रमोद कुमार ने सभी उपस्थित जनों को सूचित किया कि हाई कोर्ट के निर्देशानुसार डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है और जुलूस के दौरान डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि लाउडस्पीकर का उपयोग 70 से 80 डेसीबल तक ही किया जा सकता है, ताकि किसी को भी असुविधा न हो।

थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने अपने बयान में कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा व्हाट्सएप पर भ्रामक वीडियो फैलाए जाते हैं, जिनका उद्देश्य सिर्फ अशांति फैलाना होता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी वीडियो पर ध्यान न दें और किसी भी भ्रामक वीडियो को बिना जांचे-परखे दूसरों को न भेजें। यदि वीडियो में कुछ संदेह हो, तो वे सीधे थाना प्रभारी को सूचित करें, ताकि उसकी जांच की जा सके।


बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक ने सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की और कहा कि सभी लोग आपसी सहयोग और सौहार्दपूर्ण वातावरण में नियमो का पालन करें।

बैठक में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, संजय कमलापुरी, सेख अम्रुदीन, मुखिया प्रतिनिधि रमेश पासवान, मुकेश सिंह, संजीव सिंह, राधा कृष्ण मंदिर के महंत बाबा केशव नारायण दास, विवेक सोनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

इस बैठक में यह सुनिश्चित किया कि  पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाए जाएं और किसी भी प्रकार की अशांति से बचा जाए।