मझिआंव (गढ़वा): रामनवमी, छठ पूजा, ईद और सरहुल पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सीओ प्रमोद कुमार ने की। बैठक में प्रखंड के दोनों समुदायों के लोगों ने भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक के दौरान सीओ प्रमोद कुमार ने सभी उपस्थित जनों को सूचित किया कि हाई कोर्ट के निर्देशानुसार डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है और जुलूस के दौरान डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि लाउडस्पीकर का उपयोग 70 से 80 डेसीबल तक ही किया जा सकता है, ताकि किसी को भी असुविधा न हो।
