पीएम मोदी से मिले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, इन मुद्दों पर हुई अहम चर्चा

On: April 21, 2025 5:38 PM

---Advertisement---
JD Vance India Visit: भारत दौरे पर आए अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अहम मुलाक़ात की। पीएम मोदी के सरकारी आवास लोक कल्याण मार्ग पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस और बच्चे भी साथ रहे। अपनी यात्रा के दौरान वेंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा भी जाएगा। इससे ये दौरा रणनीतिक चर्चा के साथ-साथ सांस्कृतिक जुड़ाव का भी प्रतीक माना जा रहा है।
पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच बंद कमरे में द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने अपनी वार्ता में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते में प्रगति का स्वागत किया। अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने पारस्परिक हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। मोदी और वेंस ने ऊर्जा, रक्षा, सामरिक प्रौद्योगिकियों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में जारी प्रयासों पर चर्चा की। वेंस और मोदी ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया। वेंस के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह इस वर्ष के अंत में ट्रंप की भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
जेडी वेंस की यह पहली भारत यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत समेत लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक शुल्क व्यवस्था लगाने और फिर उसे स्थगित करने के कुछ सप्ताह बाद हो रही है। भारत और अमेरिका अब द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिसमें शुल्क और बाजार पहुंच समेत विभिन्न मुद्दों के समाधान की उम्मीद है।
आज की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति वेंस, उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और अमेरिकी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया है। अमेरिका भारत पर अमेरिकी तेल, गैस और सैन्य उपकरणों की खरीद बढ़ाने का दबाव बना रहा है। ताकि लगभग 45 अरब डॉलर के व्यापार घाटे को कम किया जा सके, जो भारत के पक्ष में है। वर्ष 2023 में वस्तुओं और सेवाओं में कुल द्विपक्षीय व्यापार 190 अरब अमरीकी डॉलर के साथ अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार था। वित्त वर्ष 2023-24 में, अमेरिका 4.99 अरब अमरीकी डॉलर के प्रवाह के साथ भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का तीसरा सबसे बड़ा स्रोत था।