दुर्गा पूजा : बेहतर व्यवस्था के हर संभव प्रयास मेें जिला प्रशासन, जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की महत्वपूर्ण बैठक, पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

ख़बर को शेयर करें।

रांची: दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार बेहतर व्यवस्था के प्रयास किया जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री दीपक दुबे, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक नगर श्री राजकुमार मेहता एवं जिले में निर्माण कार्य कर रहे विभाग/कार्यकारी एजेंसी के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

निमार्ण कार्य में लगे विभाग/कार्यकारी एजेंसी के आधिकारियों के साथ बैठक

बैठक में उपायुक्त द्वारा रांची शहर के विभिन्न सड़कों के गड्ढों एवं नालियों की मरम्मति को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इस संबंध में प्रशासनिक दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में कहां-कहां आवश्यकता है, इसे लेकर जिला प्रशासन की टीम द्वारा चेकलिस्ट के माध्यम से मुआयना किया गया था। टीम द्वारा आवश्यक बिंदुओं को चिन्हित किया गया था, जिस पर बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

पूजा के दौरान नए गड्ढे न किये जाने का निर्देश

उपायुक्त द्वारा निर्माण कार्य में लगे विभाग/कार्यकारी एजेंसी के पदाधिकारी को पूजा के दौरान नए गड्ढे ना किये जाने के निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गड्ढों को भरें और किसी तरह की निर्माण सामग्री सड़क पर है तो उसे हटा दें। उपायुक्त द्वारा जिला प्रशासन की टीम द्वारा चिन्हित किए गए स्थान पर स्लैब लगाने, सड़क समतलीकरण, पानी पाइपलाइन के मरम्मति आदि के निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए गये।

जहां काम खत्म वहां से निर्माण सामग्री हटा लें – उपायुक्त

कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को फ्लाईओवर के बगल में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उन्होंने सभी विभाग/कार्यकारी एजेंसी के पदाधिकारी को कहा कि जहां-जहां काम खत्म हो चुका है वहां से निर्माण सामग्री यथाशीघ्र हटा लें।

बिजली, साफ-सफाई, अग्निशमन, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

बैठक के दौरान उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा पूजा के दौरान पंडालों में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा की पूजा के दौरान बिजली आपूर्ति सही रहे इसके लिए लगातार पेट्रोलिंग भी करते रहे। सड़क समतलीकरण के लिए जहां-जहां स्टोन डस्ट की आवश्यकता है उसे लेकर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया। नगर निगम के संबंधित पदधिकारी को चिन्हित विसर्जन स्थलों पर लाइट और साफ-सफाई की व्यवस्था का निर्देश दिया गया।

पूजा के दौरान अग्निशमन व्यवस्था को लेकर उपायुक्त द्वारा जिला अग्निशमन पदाधिकारी से तैयारी की जानकारी ली गयी। उन्होंने फायर ब्रिगेड की कितनी गाड़ियां हैं और इन्हें कहां-कहां रखा जाएगा, इसे लेकर पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

जिले में पूजा के दौरान एंबुलेंस की व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन से उपायुक्त ने प्रतिनियुक्ति मेडिकल टीम एवं अन्य कर्मियों की ब्रीफिंग करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि पूजा के दौरान 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

पूजा के दौरान नॉइज़ पॉल्यूशन रूल्स के तहत लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि माननीय हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करायें।

पूजा पंडालों के भौतिक सत्यापन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को पंडालों का भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया ताकि समय रहते आवश्यक सुधार किया जा सके।

कार्य पूरी जिम्मेवारी से करें अधिकारी, यही मां दुुर्गा के प्रति सच्ची आराधना – उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों के आपसी समन्वय और टीम भावना के साथ इस बार भी दुर्गा पूजा सफलतापूर्वक संपादित किया जाएगा। उन्होंने रांचीवासियों से पूजा का आनंद लेते हुए जिला प्रशासन के सहयोग की अपील की। उपायुक्त ने सभी पदधिकारियों से कहा कि हम पूरी जिम्मेवारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें यही मां दुर्गा के प्रति हमारी सच्ची आराधना होगी ꫰

Video thumbnail
गुरु कथित टोटी चोर और चेला जियाउर रहमान उर्फ वर्क निकाला बिजली चोर! मामला दर्ज!
03:00
Video thumbnail
सत्या पासवान हत्याकांड: बंशीधर नगर के व्यापारियों से रंगदारी वसूली की साजिश बेनकाब,दो आरोपी गिरफ्तार
02:37
Video thumbnail
JSSC/CGL मामले में हिरासत में छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो कोतवाली थाना से रिहा, सुनिए क्या कहा..?
02:27
Video thumbnail
Garhwa : अंधविश्वास ने ले ली वृद्ध की जान,नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार..जेल
01:41
Video thumbnail
रिटायर्ड रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने मनाया पेंशनर्स डे, ऐसे! मेंबर्स बोले...!
06:26
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन में नहीं कर रहे सुधार, हर जगह कचरे का अंबार : शैलेश
02:30
Video thumbnail
मईया सम्मान की राशि नहीं देने के बजाय भैया पर लाठीजार्च कर रही सरकार,भाजपा ने "अनंत"पर कही बड़ी बात
03:46
Video thumbnail
पलामू सांसद बीडी राम ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जनजातीय पर्यटन को बढ़ावा देने को सवाल पूछा
03:42
Video thumbnail
विधायक की कार्यशैली पर नजर रखे जनता, 5 वर्ष गढ़वा वासियों का बर्बाद ना करें विधायक सतेंद्रनाथ- धीरज
05:09
Video thumbnail
गिरफ्तारी के बाद चंद घंटों में ही Allu Arjun को हाई कोर्ट से मिली जमानत, देखें VIDEO
01:37
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles