---Advertisement---

सांसद विद्युत की यूसीआईएल जादूगोड़ा में सीएमडी ऑफिस में महत्वपूर्ण बैठक, ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा

On: September 23, 2025 10:23 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने आज यूसीआईएल जादूगोड़ा में सीएमडी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के नए खानों एवं नए प्लांट को स्थापित करने और क्षेत्र के कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की।

मुख्य बिंदु:

1. धोबनी, किसनिगडिया एवं पाथेरगाडा कॉपर माइंस: सांसद श्री महतो ने इन खानों को पुनः चालू करवाने के लिए लगातार आवाज उठाई है। यूसीआईएल के पदाधिकारियों ने बताया कि वे जांच करेंगे और यदि 150 PPM से अधिक यूरेनियम का ग्रेड होगा तो वे इन खानों को संचालित करेंगे।
2. रिकवरी प्लांट: सांसद श्री महतो ने रिकवरी प्लांट को चालू करने की मांग की है ताकि यूरेनियम की क्षति न हो। पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द प्लांट को चालू करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।
3. मुसाबनी बागजंता रोड:सांसद श्री महतो ने इस रोड को बनाने की मांग की है जो कि जर्जर अवस्था में है। पदाधिकारियों ने जल्द ही इस रोड को बनाने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।
4. बहाली: सांसद श्री महतो ने बहाली प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और विस्थापितों एवं स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की बात कही है। पदाधिकारियों ने सकारात्मक पहल की बात कही है।
5. सीएसआर:सांसद श्री महतो ने सीएसआर मद से चल रहे योजनाओं में पारदर्शिता लाने और आसपास के इलाके में पेयजल आपूर्ति हेतु डीप बोरिंग का निर्माण और गुड़ाबांधा के हाड़ीयान जियान स्कूल में चार कमरों के निर्माण करने को कहा है।
6. नए यूरेनियम माइंस: सांसद जी ने गुड़ा बांदा क्षेत्र में नए यूरेनियम माइंस चालू करने की संभावना पर चर्चा की है। पदाधिकारियों ने जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।

महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपस्थिति
सांसद श्री विद्युत बरण महतो
सीएमडी कंचम आनंद राव
डीटी मनोज कुमार
ईडी- सीएसआर मनोज कुमार सिंघई
डीजीएम- एचआर राकेश कुमार
पूर्व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साव
निजी सचिव जसवंत महतो

आगे की कार्रवाई
यूसीआईएल के पदाधिकारियों ने जल्द ही इन मुद्दों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सांसद जी ने भी अपने स्तर से प्रयास जारी रखने की बात कही है ताकि क्षेत्र के विकास में कोई बाधा न आए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now