---Advertisement---

‘ सुधर जाओ भानु, मैं मंत्री हूं…’ , इरफान अंसारी ने किसे दी चेतावनी?

On: July 27, 2024 7:09 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

रांची/डेस्क :- झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने एक बड़ा बयान दिया है.उन्होंने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह भवनाथपुर बीस के विधायक भानु प्रताप शाही को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सुधर जाओ भानु, मैं मंत्री हूं, लेकिन बर्दाश्त नहीं करूंगा. दरअसल भानु प्रताप शाही पर आरोप है कि उन्होंने कहा कि गट्टा पड़कर हेमंत सोरेन को कुर्सी से उतारूंगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि भानु प्रताप शाही ने झारखंड के आदिवासियों का अपमान किया है.

इरफान अंसारी ने कहा कि चुनाव में बताएंगे, क्योंकि हम भी चाह रहे हैं कि जल्दी चुनाव हो जाए. हमारे हेमंत सोरेन के साथ अन्याय किया है. लोगों में करंट है. चुनाव हुआ तो बीजेपी से मैदान में फरिया लेंगे.

उन्होंने कहा कि हम बच्चियों के सेमिनार में गए थे तो वह इतनी नाराज थी कि हमसे कह रही थी. हमें बांग्लादेशी मत कहिए बहुत बुरा लगता है. अल्पसंख्यक समाज को मैं कहता हूं कि वह सब्र करें बीजेपी का काम ही यही है.

राहुल गांधी से मुलाकात हुई

इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समाज को बहुत बड़ा सम्मान दिया है. राहुल गांधी ने कहा है कि काम करना होगा और हर हफ्ता वह मॉनिटरिंग करेंगे और मुझे हर हफ्ते उनका रिपोर्ट देना है. राहुल गांधी ने कहा कि सभी वर्गों का काम करो, गरीब का काम करो.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now