ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– थाना क्षेत्र के कोलझिकी गांव में सोमवार को पारिवारिक विवाद को लेकर एक युवक ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में लाया। जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक उखमजी चंद्रवंशी का 18 वर्षीय पुत्र अनीस कुमार बताया जाता है। घटना के बारे में परिजनों ने कुछ बताने से इंकार किया। हालाकि कुछ लोगो ने बताया कि युवक ने पारिवारिक विवाद को लेकर कीटनाशक दवा खा लिया।